पिकप खाई (ditch)में समाई,एक की मौत

Accident pitharagarh,ditch, champawat

Pickup fell in ditch, one died

पिथौरागढ़ सहयोगी, 28 जून2020- हल्दानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा एक भार वाहन खाई (ditch)में गिर गया.

हादसे में पिथौरागढ़ निवासी युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार पिकअप घाट -बौतड़ी के पास गहरी खाई में जा समाई.

घटना रविवार सुबह की है जब हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही पिकअप संख्या यूके-05-टीए- 5050 घाट बौतड़ी के पास अनियंत्रित होकर करीब 40 मीटर गहरी खाई(ditch) में जा समाई.

दुर्घटना में विकास कुमार(32) निवासी लिंठयूडा पिथौरागढ़ की मौत की सूचना है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची घायलों को पिथौरागढ़ जबकि मृतक को पोस्टमार्टम को लोहाघाट लाया गया है.

घायलों की पहचान सुनील कुमार पुत्र राम कुमार, दीपक कुमार पुत्र नरेश लाल के रूप में हुई है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें . लिंक नीचे दिया गया है.

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw