Bageshwar- जिलाधिकारी ने की जिला खनिज फांउडेशन न्यास की समीक्षा, अनेक कार्यों को दी स्वीकृति

बागेश्वर। 16 अप्रैल, 2022- जिला खनिज फांउडेशन न्यास की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में 19 लाख, 37 हजार के…

IMG 20220416 212247

बागेश्वर। 16 अप्रैल, 2022- जिला खनिज फांउडेशन न्यास की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में 19 लाख, 37 हजार के पांच कार्यो को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने विकास खंड कपकोट के कार्यालय परिसर में स्थित सभागार भवन के ऊपर टीन शैड निर्माण कार्य हेतु 05.034 लाख, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग, बागेश्वर को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काण्डा में शौचालय का निर्माण कार्य 03.13 लाख, तथा रैम्प की मरम्मत, किनारे की नाली पर लोहे की जाली, 04 पानी के टैंक तथा टैंकर के ऊपर लोहे की जाली निर्माण हेतु 03.24 लाख तथा विकासखंड गरूड़ अंतर्गत अकुणाई नाले में पुलिया निर्माण 04.97 व सैलीहाट में सी0सी0 मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 03.00 लाख की स्वीकृति प्रदान की है।

विभिन्न विभागों को गत वर्ष खनिज न्यास से जारी धनराशि के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यो की धीमी प्रगति व विकास कार्यो की प्रगति सूचना व फोटोग्राफ उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्रति माह कार्य प्रगति की सूचना मय फोटोग्राफ देने के साथ ही कार्यो में गति लाते हुए उन्हें पूर्ण करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने न्यास से कियें जा रहें कार्यो की निरीक्षण हेतु टीम गठित करने के साथ ही थर्ड पार्टी से कार्यो का सत्यापित कराने के निर्देश उप निदेषक खनन को दियें।

उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उन कार्यो का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी शीघ्र देने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को गरूड व कपकोट में पुस्तकालय हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दियें, साथ ही उन्होंने लोनिवि, पेयजल, चिकित्सा, षिक्षा, ग्राम्य विकास विभाग को खनन क्षेत्रों में अति आवश्यक किये जाने वाले कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दियें, ताकि उन्हें खनन न्यास से धनराशि उपलब्ध करायी जा सकें।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अधि0अभि0 लोनिवि संजय पांडे, सिंचाई योगेश काण्डपाल, कपकोट जगत सिंह बिष्ट, लघु सिचाई बागेश्वर नरेश कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, उप निदेशक खनन लेखराज लेघा, एसडीओ विद्युत सरेन्द्र सिंह भण्डारी, ग्रामीण निर्माण विभाग सुनील दत्ताल आदि मौजूद रहें।