Pithoragarh- निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पर बीएलओ को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि

पिथौरागढ़। ज़िला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस…

पिथौरागढ़। ज़िला निर्वाचन अधिकारी डा.आशीष चौहान ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदेय स्थलों पर पंजीकृत मतदाता, दिव्यांग तथा 80 प्लस मतदाताओं के बारे में जानकारी ली।

मतदेय स्थल 33-कुजौली में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थल जीआईसी पिथौरागढ़ सहित विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया और क्षेत्र के बुजुर्ग मतदाताओं से उनके घर घर जाकर मतदान और कोविड वैक्सीनेशन के संबध में जानकारी ली।

कहा कि 80 प्लस आयु के मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा भी है। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन लोगों को कोविड की दूसरी डोज लगाए 9 महीने पूरे हो गए हैं उनको बूस्टर डोज लगवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला सहित संबंधित क्षेत्र के बीएलओ मौजूद थे।