बागेश्वर,11 दिसंबर 2021
बागेश्वर में आयोजित होने वाले उत्तरायणी मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरो के लिये जिलाधिकारी अनटाइड फंड से 9.28 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
जानकारी देते हुए बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राजस्व परिषद के परिषदादेश के तहत आपदाओं से निपटने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने, राहत व बचाव कार्य करने व मरम्मत कार्य कराये जाने संबंधी मदों के साथ ही जनहित के अन्य कार्यों में व्यय किये के लिये अनटाइड फण्ड मद में 2 करोड़ 69 लाख की धनराशि आवंटित की गयी थी।
कहा कि 2022 में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले में सुरक्षा के लिये 15 स्थानों में यह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। बताया कि नुमाईशखेत में 2, नुमाईशखेत मैदान झूला पुल के पास, स्वराज भवन, प्रवेश द्वार नुमाईशखेत प्रथम गेट, प्रवेश द्वार नुमाईशखेत द्वितीय गेट, बागनाथ मंदिर मुख्य गेट, सरयू बगड़, गोमती बगड़, नये सरयू पैदल पुल में 1-1, भोटिया मार्केट में 3 , एसबीआई तिराहे, दुगबाजार प्रवेश द्वार, अस्पताल तिराहा, पैदल झूला पुल चौक बाजार में 1-1 सीसीटीवी कैमरे सहित कुल 18 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे।
उन्होंने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को इस धनराशि का उपयोग उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली, 2017 में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए करने को कहा हैं।