18 दिसंबर से जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा शुरू,अधिकारी अवश्य करें प्रतिभाग : जिलाधिकारी विनीत तोमर

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत राज्य स्तर पर…

news

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड देहरादून के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत राज्य स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के माध्यम से 18 दिसम्बर, 2023 से 22 दिसम्बर, 2023 तक जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह नियत कार्यक्रमानुसार प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभाग करेंगे तथा प्रशिक्षण तिथि को ही प्रशिक्षण प्राप्त करने सम्बन्धी अपनी उपस्थित सम्बन्धित एनआईसी/स्वान के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण की महत्ता/समयबद्धता/तात्कालिकता के दृष्टिगत अनुपस्थिति को अत्यन्त गम्भीरता से लेते हुए ऐसे सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।