अल्मोड़ा::जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव(district level science festival) में जुटे 300 बाल वैज्ञानिक

Almora::300 child scientists gathered in district level science festival अल्मोड़ा, 05 नवंबर- राइका अल्मोड़ा में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के…

Screenshot 2023 1105 170022

Almora::300 child scientists gathered in district level science festival

अल्मोड़ा, 05 नवंबर- राइका अल्मोड़ा में मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया।

राइका अल्मोड़ा विज्ञान प्रदर्शनी एवं राबाइका अल्मोड़ा में विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। विभिन्न विकासखण्ड़ों से विज्ञान महोत्सव के अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान ड्रामा के अन्तर्गत लगभग 300 बाल वैज्ञानिक अपने प्रदर्शो का प्रदर्शन किया।
इस वर्ष एनएसईआरटी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी मुख्य विषय ’’समाज के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’’ रखा गया है जिसके अन्तर्गत 5 उप विषय स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवनशैली, कृषि, संचार एवं परिवहन, संगणात्मक चिंतन के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर जूनियर तथा सिनियर वर्ग प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।

district level science festival


विज्ञान ड्रामा के अन्तर्गत मुख्य विषय मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रखा गया जिसमें विकासखण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव जीएस बोरा, उत्तराखण्ड शासन थे। उन्होने समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि समस्त छात्र/छात्रायें अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनायें। उन्होने कहॉ की दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यनरत छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक प्रतिभायें छूपी हुई है उन प्रतिभाओं को निखारने का काम शिक्षकों का है।


उन्होने कहा कि छात्र/छात्राओं को गाईड एवं काउन्सिसिंलग की आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा अपने और अपने अधिकारियों के साथ छात्र/छात्राओं को गाईडेन्स एवं काउनसिंलिग करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।


उन्होने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडलों की प्रशंसा की। विशिष्ठ अतिथि एडी बलोदी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें तथा शिक्षण के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रतिभाग करने से आत्म विश्वास में वृद्धि होती है एवं व्यक्तिव का विकास होता है।


उन्होने समस्त बाल वैज्ञानिकों से आह्वान किया कि अपने अन्दर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।


संयोजक प्रधानाचार्य नन्दन सिंह विष्ट तथा प्रधानाचार्य राइका स्यालीधार यूसी पाण्डेय ने भी प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया। जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।


राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन 18-20 नवम्बर, 2023 तक राइका रुड़की हरिद्वार में किया जा रहा है जिसमें जनपद स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी एवं विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान प्राप्त टीम द्वारा अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व किया जायेगा।


विज्ञान महोत्सव का जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में सिनियर वर्ग स्वास्थ्य में कु शिल्पी लोहनी श्री राम विद्या मंदिर इका डोटियालगॉव, कु0 हर्षिता जोशी राबाइका अल्मोड़ा एवं कु0 गुन्जन तिवाड़ी राइका बिन्ता द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


पर्यावरण के लिए जीवनशैली में कु0 बबीता पाण्डेय राइका भनोली, प्रियांशी पन्त श्री राम विद्या मंदिर इका डोटियालगॉव, कृष्ण पटवाल कृविइका चनोली द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


कृषि में देवेन्द्र कुमार राउमावि मनीआगर, कु रोशनी बोरा नेशनल इका रानीखेत, गौरव राइका पटलगॉव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


संचार एवं परिवहन में शुभम सिंह ठाकुर राइका पटलगॉव, ललित मोहन टम्टा अउराइका बाड़ेछीना, गौरव सिंह अधिकारी नेशनल इका रानीखेत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


संगणात्मक चिंतन में निर्मल सिंह मेर राइका मेरगॉव, भविष्य रावत राइका भिकियासैण, योगेश नेगी राइका बिन्ता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


इसी प्रकार जूनियर वर्ग स्वास्थ्य में रवि राउमावि मनीआगर, कु0 हर्षिता नव ज्योति इका सिनार एवं कु0 ममता बिष्ट राइका चौरा हवालबाग द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
पर्यावरण के लिए जीवनशैली में कु0 देवरक्षिता नेगी बाविविम भटकोट, कु0 खुशी आर्या राबाइका जलना, कु0 दिशा बिष्ट राउमावि रौनडाल द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। कृषि में कार्तिक हर्बोला द्वाराहाट इका द्वाराहाट, विवेक पाण्डेय राइका गंगानगर, ईश्वर मठपाल नव ज्योति इका सिनार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। संचार एवं परिवहन में कु0 शिवानी बिष्ट राइका भनोली, हर्षित बिष्ट नव ज्योति इका सिनार, कु0 प्रणिता द्रोण पब्लिक स्कूल द्वाराहाट ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। संगणात्मक चिंतन में वैभव बजेली राइका चौरा हवालबाग, राहुल जोशी विविमउमा सिमलखेत, नितिन सिंह अधिकारी नेशनल इका रानीखेत द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।


विज्ञान ड्रामा में विकासखण्ड धौलादेवी राउमावि मनीआगर की टीम द्वारा प्रथम स्थान, विकासखण्ड हवालबाग राबाइका अल्मोड़ा द्वारा द्वितीय स्थान एवं विकासखण्ड द्वाराहाट राइका मजखाली द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। विज्ञान ड्रामा में समापन के अवसर पर छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन देने एवं उत्साहवर्धन करने हेतु सुधा उप्रेती, प्रधानाचार्य राबाइका अल्मोड़ा तथा विज्ञान ड्रामा के निर्णांयक मनमोहन चौधरी, जयश्री पोखरिया, नवीन सौराड़ी थे। डॉ0 हेम तिवारी, अभय शाह, आदि उपस्थित थे। जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्रतिभागियों को प्रशास्ति पत्र एवं सील्ड प्रदान की गयी तथा समस्त प्रतिभागियों तथा मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशास्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मनिसिट्रीयल कर्मचारी संगठन के मण्डल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसौड़ा भी उपस्थित थे। विज्ञान महोत्सव को सफल बनाने हेतु विभिन्न विषयों के निर्णायक सावन टम्टा, डॉ0 दीप जोशी, अनुज उपाध्याय, नीतू सूद, डॉ0 प्रभाकर जोशी, मनीश जोशी, डॉ0 कपिल नयाल, श्री नारायण सिंह रावत, पंकज जोशी, अशोक रावत, तरुण जैड़ा, नरेन्द्रपाल सिंह, कमल जोशी, चारु चन्द्र पाण्डेय, एम0 तबस्सुम थे। इसके अतिरिक्त दीप पाण्डे, धीरज कुमार, गोकुल सिंह देवड़ी, भोपाल सिंह, गौरव पाण्डेय आदि के साथ-साथ विभिन्न विकासखण्ड़ों के ब्लॉक विज्ञान समन्वयक तथा मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विज्ञान महोत्सव का संयोजन एवं संचालन जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर एवं मदन भण्डारी ने किया।