पिथौरागढ़ में शुरू हुआ जिला स्तरीय खेल महाकुंभ

पिथौरागढ़। जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने दीप प्रज्वलन व…

District level khel Mahakumbh started in Pithoragarh

पिथौरागढ़। जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में शुरू हो गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने दीप प्रज्वलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका शुभारम्भ किया।


800 मीटर दौड़ में शिवम और राहुल रहे अव्वल
जिला स्तरीय खेलों का आगाज अन्डर 17 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ से हुआ, जिसमें शिवम बोरा ब्लाक डीडीहाट प्रथम, कमल परिहार बिण द्वितीय व कमल सिंह खैनाल ब्लाक मूनाकोट तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 19 आयु वर्ग बालक 800 मीटर दौड़ में राहुल सिंह ब्लाक बेरीनाग, विजय वल्दिया मूनाकोट व मुुकेश सिंह ब्लाक डीडीहाट क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र, मेड़ल व नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष बोहरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढाई के साथ ही खेल अति आवश्यक हैं। खेल महाकुम्भ आयोजन का मुख्य उददेश्य ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हे आगे लाना है। इसलिए अधिक से अधिक बच्चे विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग करें। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत व जिला समन्वयक स्वीप प्रकाश चन्द्र उप्रेती ने बच्चों को मतदाता जागरूकता (स्वीप) की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी, जिला क्रीडा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट, दीपक भट्ट, निर्णायक मोहित बिष्ट, गौरव पंत, कविन्द्र लाल, गम्भीर बोरा, चन्द्रमोहन बिष्ट, हीरा रावल, गोकुल पंत आदि मौजूद थे। संचालन भुवन चन्द्र उप्रेती ने किया