अल्मोड़ा: अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) 27 से

अल्मोड़ा: अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) 27 से

ipl cricket

27 से 29 फरवरी तक चलेगी क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament)

अल्मोड़ा। स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के ओपन वर्ग बालकों की तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) जल्द ही स्टे​डियम में आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता के लिख खेल विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर ​दी गई है।

जिला प्रशासन एवं खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड़ देहरादून के तत्वाधान मे जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) 27 से 29 फरवरी तक चलेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता टीम मे 14+1 यानि कुल 15 सदस्य होंगे।

जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को विभागीय मानकों के अनुसार आने-जाने का मार्ग व्यय (साधारण बस)/भोजन/आवास सुविधा/अनुसांगिक व्यय दिए जाएंगे और विजेता/उपविजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को आर्कषक पुरुस्कार प्रदान किये जायेगें।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से 25 बालकों का चयन कर आगामी 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 दिवसीय) विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा।

वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जाति प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। बिना जाति प्रमाण/आधार कार्ड पत्र के किसी भी खिलाड़ी को प्रतियोगिता मे सम्मलित नही किया जाएगा। प्रतियोगिता मे प्रतिभागी पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। टीमें 26 फरवरी को शाम 5 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में टीम के साथ मैनेजर/कोच का आना अनिवार्य है। अन्यथा प्रतियोगिता मे टीम को प्रतिभाग करने नही दिया जाएगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) में भाग लेने वाली इच्छुक टीमों को अपनी टीम की सूची जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा में जमा कराना अनिवार्य है। खिलाड़ियो की सूची सम्बन्धित क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अथवा प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित कर लानी अनिवार्य है।

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली इच्छुक टीमें 8937839803, 9927754220, 8954272878 आदि नंबरों में 26 फरवरी तक सूचना दे सकते है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1