27 से 29 फरवरी तक चलेगी क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament)
जिला प्रशासन एवं खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड़ देहरादून के तत्वाधान मे जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित होने वाली जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Cricket tournament) 27 से 29 फरवरी तक चलेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता टीम मे 14+1 यानि कुल 15 सदस्य होंगे।
जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को विभागीय मानकों के अनुसार आने-जाने का मार्ग व्यय (साधारण बस)/भोजन/आवास सुविधा/अनुसांगिक व्यय दिए जाएंगे और विजेता/उपविजेता टीमों के प्रत्येक खिलाड़ियों को आर्कषक पुरुस्कार प्रदान किये जायेगें।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से 25 बालकों का चयन कर आगामी 1 मार्च से 15 मार्च तक (15 दिवसीय) विशेष खेल प्रशिक्षण शिविर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित किया जाएगा।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1