अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर

आज यानि दिनांक 21 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन…

a group of people sitting on colorful mats

आज यानि दिनांक 21 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क कानूनी सहायता और जानकारी प्रदान की गई।


पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी और संदीप सिंह नयाल ने घरेलू हिंसा के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब किसी के ऊपर अत्याचार होता है, तो कानूनी सहायता के लिए वकील उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही, साइबर अपराध और नशा मुक्ति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। नशा मुक्ति के संदर्भ में बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि मानसिक संतुलन को भी नुकसान पहुंचाता है।


शिविर में NALSA (नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) का टोल-फ्री नंबर 15100 भी बताया गया। यह नंबर निःशुल्क है, और यदि आपके आस-पास किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो इस नंबर पर कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।इस जागरूकता शिविर में योग विभाग के व्याख्याता गिरीश अधिकारी भी मौजूद रहे।