Pithoragarh- निराश्रित महिला केंद्र का निरीक्षण कर जिला जज ने दिए निर्देश

पिथौरागढ़। जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सहदेव सिंह ने निराश्रित महिला केंद्र एवं कर्मशाला, पिथौरागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। गत दिवस…

IMG 20221003 WA0009

पिथौरागढ़। जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सहदेव सिंह ने निराश्रित महिला केंद्र एवं कर्मशाला, पिथौरागढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। गत दिवस हुए इस निरीक्षण के दौरान जिला जज ने केंद्र में निवासरत संवासिनियों के बारे में जानकारी लेकर उनसे वार्ता की। जिला जज ने कहा कि डाक्टर को संवासिनियों का केंद्र में ही आकर उपचार और परीक्षण करने को निर्देशित किया जाएगा। साथ ही केंद्र की सहायक अधिक्षिका और अन्य कर्मचारियों को केंद्र संचालन के बारे में दिशा निर्देश दिए।

सहायक अधीक्षिका नेत्रा जोशी ने बताया कि केंद्र में 12 संवासिनियां रह रही हैं, जिनमें से 2 मानसिक रूप से दिव्यांग हैं। उनको जिला चिकित्सालय के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सुविधाएं व काउंसिलिंग उपलब्ध करायी जा रही है। उचित उपचार के बाद उन्हें नियमानुसार उनके घर भेजे जाने की प्रक्रिया गतिमान है। एक संवासिनी जो मिर्गी की बीमारी से ग्रसित है, उसका भी उपचार जिला चिकित्सालय से कराया जा रहा है। बताया कि जिन संवासिनियों को काउंसिलिंग की आवश्यकता है, उनकी लगातार काउंसिलिंग कराई जा रही है। केंद्र में पर्याप्त मात्रा में भोजन व अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

अधीक्षिका ने बताया कि केंद्र में चिकित्सक, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नहीं आते हैं, बल्कि सवासिनियों को जिला अस्पताल ले जाकर उनका परीक्षण कराया जाता है। जिला जज ने निर्देश दिए कि संवासिनियों को सभी प्रकार की उचित सुविधाएं उपलब्ध कराएं और उनकी अन्य समस्याएं भी शीघ्र हल करें। यदि किसी को किसी भी तरह की कानूनी मदद की जरूरत हो तो तत्काल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भेजें। निरीक्षण के दौरान जिला जज के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पिथौरागढ़ कपिल कुमार त्यागी, अनुसेवक पवन कार्की, पीआरडी लक्ष्मी बिष्ट, पर्यावरण मित्र सविता सहित संवासिनियां उपस्थित थीं।