Surjeet becomes District Convenor of bhartiya Gou raksha sangh
अल्मोड़ा, 31 जनवरी 2021- अल्मोड़ा के कटरिया मल्ला निवासी सुरजीत सिंह चौधरी को भारतीय गौ रक्षा संघ (bhartiya Gou raksha sangh)का जिला संयोजक बनाया गया है।
आंचल जनता दूध हुआ ₹6 प्रति लीटर सस्ता
संघ के उत्तराखंड महासचिव बचीराम इजराल ने संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुसंशा पर उन्हें यह दायित्व दिया है।
उन्होंने आशा जताई है कि मनोनीत जिला संयोजक सुरजीत चौधरी संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ ही संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। सुरजीत को यह जिम्मेदारी मिलने पर उनके परिचितों व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी है।
ताजा वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें