Almora:15 अगस्त को बैडमिंटन वेटरन प्रतियोगिता आयोजित कराएगा जिला बैडमिंटन संघ

Almora: District Badminton Association will organize Badminton Veteran Competition on August 15 जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य…

IMG 20220813 WA0008

Almora: District Badminton Association will organize Badminton Veteran Competition on August 15

जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को बैडमिंटन की वेटरन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2022- जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को बैडमिंटन की वेटरन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

संघ की बैठक में इस संबंध में विचार विमर्श किया गया।

District Badminton Association will organize Badminton Veteran Competition on August 15
District Badminton Association will organize Badminton Veteran Competition on August 15


और 15 अगस्त को प्रतियोगिता आयोजित कराने पर सहमति बनी। तय किया गया कि प्रतियोगिता डबल्स आधार पर खेली जायेगी, प्रतियोगिता हेतु नंदन बिष्ट को आयोजक अध्यक्ष व सुरेन्द्र सिंह भंडारी को आयोजक सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी।

जिला सचिव डॉ. संतोष बिष्ट व मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय वेटरन प्रतियोगिता की तैयारी को देखते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वेटरन प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित होती है, इस प्रतियोगिता के पुरुस्कारों का वितरण कुमांयु महोत्सव समिति, अल्मोड़ा द्वारा किया जायेगा।


इस बैठक में सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, एमएस डसीला डॉ संतोष बिष्ट, डीके जोशी, आयोजक अध्यक्ष व सचिव अरविंद जोशी, हिमांशू, राकेश जायसवाल, संजय बच्चन, नंदन रावत, गोकुल मेहता, हरीश अधिकारी, अध्यक्ष प्रशांत जोशी उपस्थित थे।