जिला बैडमिंटन संघ ने डॉं अखिलेश को विदाई दी

District Badminton Association bid farewell to Dr. Akhilesh अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संघ के सक्रिय सदस्य व वरिष्ठ बेडमिंटन खिलाड़ी…

Screenshot 20241015 161639

District Badminton Association bid farewell to Dr. Akhilesh

अल्मोड़ा: जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में संघ के सक्रिय सदस्य व वरिष्ठ बेडमिंटन खिलाड़ी डॉं अखिलेश को स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गयी।


अध्यक्षता उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल व संचालन सचिव डॉं संतोष बिष्ट ने किया, डॉं अखिलेश जिला चिकित्सालय में कार्यरत थे।


बैठक में सभी वक्ताओं ने डॉ अखिलेश के व्यवहार कुशलता व खेल अनुशासन की तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनाएं प्रेषित की।


इस मौके पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के महासचिव बी.एस. मनकोटी, उत्तराखण्ड कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल, जिला बैडमिंस संघ के सलाहकार व ऑडिटर सुरेश कर्नाटक, हरीश अधिकारी, अतुल जोशी, डॉ नंदन बिष्ट, डॉं मुकेश सामंत, डॉ जेसी दुर्गापाल, हिमांशु राज, प्रतीक मेहरा, सचिन जनोटी, चन्द्र शेखर काण्ड‌पाल, डॉं दीपक पंत, अरुण बग्याल, जिला बेडमिंटन संघ के उपसचिव संजय नज्जौन, मीडिया प्रभारी डीके जोशी व्यवस्थापक अर‌विंद जोशी आदि शामिल रहे।