जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा हिंसा में मृतकों की सूची की जारी

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत रात्रि घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हो गई थी। जिसमें फईम कुरैशी, जाहिद, मो…

IMG 20240209 152609

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत रात्रि घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

जिसमें फईम कुरैशी, जाहिद, मो .अनस, शब्बान व प्रकाश कुमार के मृतक के रूप की गई पहचान।इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03, तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का चल रहा है उपचार।

मृतक जाहिद और अनस पिता-पुत्र हैं जो कि हल्द्वानी बनभूलपुरा के निवासी हैं।