Bageshwar- कोविड संक्रमण के बढते मामलों को लेकर जिला प्रशासन हुआ सर्तक

बागेश्वर। 28 जुलाई, 2022- कोविड संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनता से अपील की है कि वे मॉस्क लगायें व…

Bageshwar- The district administration became alert regarding the increasing cases of Kovid infection

बागेश्वर। 28 जुलाई, 2022- कोविड संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनता से अपील की है कि वे मॉस्क लगायें व सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। यहां आयोजित एक बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारियों को शत-प्रतिशत लोगो का कोविड वैक्सीनेशन कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि जिनको कोविड की दूसरी डोज अभी तक नहीं लगी है, उन्हें चिन्हित कर वैक्सीन लगाने के निर्देश दियें, इस हेतु आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री व एएनएम को सक्रिय करते हुए कैंप लगाकर वैक्सीनेशन किया जाए, कैंप लगाने से पूर्व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो, एएनएम, आषा, आंगनबाडी कार्यकत्री को चिन्हित सूची देकर प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि 18 से 59 वर्ष तक के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाने के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के छूटे बुजुर्गो को चिन्हित कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा 12 से 14 वर्ष तक के वैक्सीनेशन से छूटे बच्चों को चिन्हित करें व विद्यालयां में जाकर वैक्सीन लगायी जाए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैंपलिंग बढाने के भी निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी व अधिषासी अधिकारी नगर निकाय को मॉस्क लगाने व सामाजिक दूरी हेतु जन जागरूकता के लिए पोस्टर व बैनर लगाने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा सभी कार्यालयों में कोविड अप्रोप्रीएट बिहेवियर का अनुपालन सुनिष्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने मलेरिया व डेंगू के दृश्टिगत जलभराव क्षेत्रों को पाटने व नियमित सफाई करने के साथ ही दवा छिडकाव व फांगंग कराने के निर्देश अधिषासी अधिकारी नगर निकाय को दियें।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है। कहा कि जनपद में 05 कोविड केस आये है, जो माइल्ड स्तर के है। जिन्हें एक सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखा गया है, तथा इनकी कांटै्रक्ट ट्रेसिंग कर जांच की जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्वत, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस टोलिया, प्रमोद जांगपांगी, अधि0अधि0 नगर पालिका सतीष कुमार, तहसीलदार पूजा षर्मा सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद थे।