अल्मोड़ा। मैदानी क्षेत्रों के बाद पहाड़ी क्षेत्रों की ओर तेजी से पांव पसारते डेंगू से जनता को बचाने के लिए आज विभिन्न संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनपद में डेंगू न फैले इसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से उचित कदम उठाये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के भय से लोग बहुत चिंतित है बुखार आने पर भी लोग डेंगू के भय के चलते अस्पताल आकर स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे है ऐसे में अस्पतालों में भी इन दिनों भयंकर भीड़ जुट रही है। इसके अलावा नगर के गली—मोहल्लों में नियमित कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह—जगह जागरूकता कैंप लगाकर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने की मांग की है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्कूलों में डेंगू से बचने के उचित प्रबंध किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश परिहार, एडवोकेट केवल सती, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल, अमित जोशी, आशा कर्नाटक, आशीष जोशी, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल, पुष्पा सती, केएस बिष्ट समेत कई संगठनों से जुड़े जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
जनता को डेंगू से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, जनप्रतिनिधियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अल्मोड़ा। मैदानी क्षेत्रों के बाद पहाड़ी क्षेत्रों की ओर तेजी से पांव पसारते डेंगू से जनता को बचाने के लिए आज विभिन्न संगठनों से जुड़े…