Social activist Chandramani Bhatt distributed school bags to students in GIC Andoli.
अल्मोड़ा , 13 अगस्त – भनोली तहसील के राजकीय इण्टर कालेज अण्डोली(GIC Andoli) में सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणी भट्ट ने 60 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये।
भट्ट लोनिवि में प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत हुए हैं और इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह सत्याल ने कहा कि आज भले ही गांव -गांव मे स्कूल खुल गये है पर संस्कारित शिक्षा समय की जरूरत है , बच्चों को शिक्षा के साथ -साथ नैतिक मूल्यों को सीखने की जरूरत है ।
उन्होंने छात्रों को राष्ट्र भक्ति के गीत सिखाये । विशिष्ठ अतिथि दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि इन दिनों नशे के व्यापारी बच्चों को अपना सौफ्ट टारगेट बना रहे है बच्चों को नशापान के दुष्परिणामों के प्रति सचेत व सावधान रहना चाहिये।
कार्यक्रम के आयोजक चन्द्रमणी भट्ट ने बच्चों के साथ अपने बचपन की यादें साझा करते हुने कहा कि आज के समय मे हर गांव में स्कूल खुल गये हैं। पर छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।
कार्यक्रम मे चन्द्रमणी भट्ट ,प्रताप सिंह सत्याल कनक भट्ट , दयाकृष्ण काण्डपाल , हेमन्ती देवी GIC Andoli के अध्यापक ,बबिता आर्या , सोनी पाठक , मानवेन्द्र बिष्ट , बबिता आदि उपस्तिथ ऱहे।