मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के जन्म दिन पर मरीजों को बांटे फल,उज्ज्वल भविष्य की की कामना

Distributed fruits, bright future wishes to patients on Chief Minister Trivendra Rawat’s birthday

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जन्म दिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला और महिला अस्पताल में रोगियों को फल बांटे और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और दीर्घ जीवन की कामना की। डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान,जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,युवो जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने सीएम को बधाई प्रेषित की।

फल वितरण कार्य​क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल,बंशीलाल कक्कड़,रणजीत सिंह भंडारी,नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, नगर अल्मोड़ा ग्रामीण के अध्यक्ष ललित मेहता,प्रकाश भट्ट,अजय वर्मा,मनोज जोशी,विनीत बिष्ट, विद्या बिष्ट, बीना नयाल,चन्द्रा जोशी, अल्का मेहरा, लीला बोरा,मीना भैसोड़ा, चंपा पांडे, कंचन कुमार, अशीष कुमार,करन टम्टा, कृष्ण बहादुर, तुषार कांत साह,रमेश लाल, धर्मवीर आर्या, गणेश बिष्ट, शैलेन्द्र टम्टा, मनीष जोशी, रवि कुमार, दीपक पांडे, परीक्षित साह, जगत भट्ट, कृष्ण मोहन लोहनी आदि मौजूद थे।