एसएसजे परिसर में चल रहा विवाद थमा, छात्रसंघ, निदेशक और कुलपति​ के बीच वार्ता के बाद माने छात्र,छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक का इस्तीफा भी नामंजूर

Dispute in SSJ campus, student’s student, Deepak Sangh president Deepak resigns after talks between student union, director and vice chancellor

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती द्वारा इस्तीफा दिए जाने के तुरंत बाद परिसर प्रशासन और कुलपति के हस्तक्षेप के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है.

वार्ता के दौरान जहां छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक का इस्तीफा नामंजूर किया गया वहीं यह भी तय किया गया कि सभी मुद्दे आपसी सुलह से सुलझाए जाएंगे. छात्रसंघ अध्यक्ष और प्रभारी निदेशक के बीच भी वार्ता हुई जिसमें सभी कार्य मिलजुल कर संपादित किए जाने की बात कही गई।

दीपक उप्रेती ने बताया कि उनका इस्तीफा नामंजूर किया है.साथ ही प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन और वार्ता के बाद सभी मुद्दों को आपसी सुलह समझौते से हल करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत किसी से भी कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे.