पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा, डेढ़ घंटे में 3 बार बात,मौनी अमावस्या पर हादसा

मां कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस पर नजर बनाए हुए…

Discussion on Maha Kumbh stampede between PM Modi and CM Yogi

मां कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेला की स्थिति को लेकर बातचीत भी की।

पीएम मोदी ने घटनाक्रम को लेकर समीक्षा की और तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आवाहन भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे के भीतर तीन बार सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन किया। सुबह से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बार योगी से राहत बचाव, घायलों के इलाज आदि पर बात कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो जिस घाट के पास है, वहीं स्नान करे। संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करे।

गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से की फोन पर बात

गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत कर हालात का जायजा लिया।

सीएम योगी आदित्यनाथ की श्रद्धालुओं से अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ श्रद्धालु से अपील की है। वह किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें। प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और व्यवस्था को बनाए रखें। साथ ही जिस घाट के वह पास है वहीं पर स्नान करें श्रद्धालु संगम नोज की ओर जाने की कोशिश ना करें।

बता दें कि महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान से पहले भगदड़ मच गई. घटना के बाद सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन बाद में फैसला लिया गया कि अखाड़ा बिना शोभा यात्रा के बाद में अमृत स्नान करेंगे। महाकुंभ क्षेत्र की हवाई निगरानी की जा रही है, सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र की हवाई निगरानी की जा रही है, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हवाई निगरानी कर रहें हैं, भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया जा रहा है, ताकि भीड़ वाले मार्ग को चिन्हित कर व्यवस्था बनाई जा सके।