Discussion on many issues in the meeting of Almora- Day-care Center
अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2021- डे- केयरअल्मोड़ा (Almora)की साप्ताहिक बैठक आज नगर पालिका सभागार में सम्पन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी एवं संचालन आनन्द बल्लभ लोहनी ने किया।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस 2 अक्टूबर के कार्यक्रम की समीक्षा की गई आनन्द सिह बगडवाल, डा0 जे सी दुर्गा पाल, पीएस सत्याल सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने आयोजन की सफलता के लिए आयोजक मण्डल प्रधानाचार्य अल्मोड़ा इण्टर कालेज , अर्बन कोआँपरेटिव बैक के अध्यक्ष तथा स्टाफ, विवेकानन्द इण्टर कालेज अल्मोड़ा प्रधानाचार्य को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया ।
बैठक में अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी ने शहर के सीनियर नागरिकों से अनुरोध किया है कि डे केयर संस्था से जुड़े का कष्ट करें उन्होने प्रशासन से अनुरोध कि क्वारब से अल्मोड़ा(Almora), चितई से अल्मोड़ा , कोसी से अल्मोड़ा तक धार्मिक ऐतिहासिक वृतचित्र स्थान स्थान में लगाये जाय ताकि अल्मोड़ा का सौन्दर्य बढ सके ।
बैठक में डा.अरुण पंत, आनन्द सिह बगडवाल लक्ष्मण सिंह एठानी , चन्द्र मणी भट्ट, प्रताप सिंह सत्याल, डा जे सी दुर्गापाल , श्रीमती सुनयना मेहरा, देवन्द्र अग्निहोत्री, डा0गोकुल सिंह रावत, मथुरा दत्त मिश्रा, गोकुल सिंह रावत, गिरीश चन्द्र जोशी, गजेन्द्र सिंह नेगी, किशोर चन्द्र जोशी, सुश्री पुष्पा कैड़ा , त्रिलोक सिह कड़ाकोटी, तारा चन्द साह सहित संस्था के आनन्द बल्लभ लोहनी आदि मौजूद थे।