अशासकीय‌ शिक्षकों के साथ हो रहा भेदभाव,माध्यमिक शिक्षक संघ ने लगाया आरोप

Discrimination against Ashaskiya teachers, Secondary Teachers Association alleges अल्मोड़ा,30 अक्टूबर 2023- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की रैमजे इंटर कॉलेज में हुई बैठक में अशासकीय विद्यालयों…

news

Discrimination against Ashaskiya teachers, Secondary Teachers Association alleges

अल्मोड़ा,30 अक्टूबर 2023- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की रैमजे इंटर कॉलेज में हुई बैठक में अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया।
बैठक में तदर्थ शिक्षकों का स्थायीकरण, मानदेय समेत गोल्डन कार्ड की विसंगतियों समेत तमाम समस्याओं सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा ने प्रदेश में सरकार पर अशासकीय शिक्षकों के साथ किये जा रहे भेदभाव पर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने शिक्षकों के तदर्थ सेवाओं को जोड़ते हुए चयन व प्रोन्नत वेतनमान का लाभ देने, सभी शिक्षकों को सामूहिक जीवन बीमा का लाभ देने, तदर्थ शिक्षकों का विनमितीकरण, सेवानिवृत्त शिक्षकों से वसूली पर रोक लगाने, अशासकीय शिक्षकों का आयुष्मान कार्ड बनाने आदि समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह शिक्षक मौजूद थे बैठक में


माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट, जिला मंत्री विनोद कुमार पांडे, महिपाल सिंह राजपूत, कमल किशोर हर्बोला, केएन जोशी, नेहा, दीप्ती बिष्ट, अनूप सिंह रावत, मोहन चंद्र जोशी, मनीष कुमार भोज, गौरव कुमार जोशी, हरी कृष्ण आर्या, हेम चंद्र जोशी, बसंत पांडे, संजय कुमार डेनियल, हेच चंद्र खड़वाल, संजय भाटिया, सुनील मेहता, गिरीश चंद्रा तिवारी, कृपाल सिंह, देवेंद्र चिलवाल, चंपा साह, राजेंद्र सिंह, दीपिका सिंह, एमएस सिंह, अतुल, मनोज कुमार शर्मा, स्वतंत्र कुमार मिश्रा विनोद चंद्र, प्रदीप कुमार पांडे समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।