NHAI की रिपोर्ट में खुलासा- वर्ष 2021 में 4.12 लाख सड़क हादसों में 1.53 लाख लोगों की हुई मौत

दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के…

National Highways Authority of India logo.svg

दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नई रिपोर्ट में दावा किया गया कि हादसों को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बीच 2019 की तुलना में 2021 में दुर्घटनाओं में कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है, ये आंकड़े देश में औसतन हर दिन 1130 दुर्घटनाएं और 422 मौतें या हर घंटे 47 दुर्घटनाएं और 18 मौतें होती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में देश में दुर्घटनाओं, मौतों और चोटों में अभूतपूर्व कमी देखी गई।

जारी रिपोर्ट में कहा गया कि 2021 में 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई, जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में 8.1 प्रतिशत की कमी आई और 2019 की तुलना में 2021 में घायलों की संख्या में 14.8 प्रतिशत की कमी आई। हालांकि, 2019 में इसी अवधि की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।