हाईस्कूल बल्टा के विद्यार्थियों को दिया आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण: कई​ गतिविधियों का किया प्रदर्शन

हाईस्कूल बल्टा के विद्यार्थियों को दिया आपदा राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण: कई​ गतिविधियों का किया प्रदर्शन

school 1

अल्मोड़ा। राज्य आपदा प्रबंधन बल एसडीआरएफ की सरियापानी शाखा द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बल्टा के छात्र—छात्राओं को प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान छात्र—छात्राओं ने पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया।
एसडीआरएफ शाखा संचालक जगदीश बिष्ट व उनकी टीम ने विद्यार्थियों को भकंप, भूस्खलन, अतिवृष्टि, बादल फटना, बिजली गिरना पर बचाव के प्रशिक्षण के साथ ही सर्पदंश, आग—पानी से होने वाली हानि से बचाव, चोट लगना, खून बहना, बेहोश होना आदि आकस्मिक घटनाओं के प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा हार्ट अटैक आने की ​स्थिति में बचाव के उपाय तथा रस्सी के सहारे असाधारण स्थिति में होने वाली घटनाओं की गतिविधि प्रदर्शन के साथ जानकारी दी गई है। इस अवसर पर शिक्षक यशवंत ढौंडियाल, टीआर टम्टा, मोहन सिंह मनराल, डॉ. धाराबल्लभ पांडेय, केदार सिंह, तनुजा पांडेय, रुपा भंडारी, लीला पांडेय, शीला जोशी, नीता आर्या, रोहन, नीमा देवी, गोविंदी देवी समेत सभी छात्र—छात्राएं मौजूद थे।