disaster in uttarakhand – सुंदरढूंगा के देवीकुंड से 5 शव बरामद , एक अभी भी है लापता

बागेश्वर 26 अक्टूबर, 2021 सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बर्षा एवं बर्फबारी के कारण लापता हुए 6 लोगों में से 5 के…

disaster in uttarakhand— 5 bodies recovered from Devikund in Sundardhunga, one is still missing

बागेश्वर 26 अक्टूबर, 2021

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में विगत दिनों हुई भारी बर्षा एवं बर्फबारी के कारण लापता हुए 6 लोगों में से 5 के शव को ​बचाव राहत कार्य में लगी टीम ने बरामद कर लिया है।
बताते चले कि भारी बारिश और बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर में गये 6 लोग देवीकुण्ड में लापता हो गये थे।

लापता लोगो की खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य के लिये एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य टीम ने कई दिनो तक अभियान चलाया। खोजबीन कार्य में लगी टीम ने काफी मशक्कत के बाद 5 शव बरामद कर लिये है जबकि एक का कुछ पता नही चल सका हैं।

शवों को सेना के 2 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हेलीपैड केदारेश्वर मैदान कपकोट में उतारा गया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में पाचों व्यक्तियों की शिनाख्त उनके परिजनों ने की और पांचो शवो का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाही की जा रही हैं।


मृतको की पहचान बंगाल के जिला हावड़ा बागवान के निवासी सागर डे उम्र 27 वर्ष, चंद्रशेखर दास उम्र 32 वर्ष, सरित शेखर दास उम्र 35 वर्ष तथा नदिया राजघाट निवासी प्रीतम राय उम्र 27 वर्ष, कोलकाता के बिहाला निवासी 63 वर्षीय साधुन बसाद के रूप में हुई है। इन सभी की पहचान उनके परिजनों सुब्रोतो डे, अभिजीत राय और विश्वजीत दास ने की।

वही सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में लापता स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह का अभी तक पता नही सका हैं। एसडीआरएफ टीम के कपकोट हैलीपैड पहुँचने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पूरी टीम की हौसला अफजाही करते हुए कहा कि सभी रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने कठिन परिस्थितियों में भारी बर्फबारी में कड़ी मेहनत कर रेस्क्यू कार्य कर हताहत हुए लोगों के शव निकाले है।


रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के दीपक पंत, हृदेश परिहार, बिजेंद्र कुडीयाल, दीपक नेगी, श्रीकांत नोटियाल, यशपाल, अभषेक मंडोली एवं कैलाश परगाई तथा गाइड रोहित शाह, बाछम गांव के निवासी जय सिंह एवं गंगा सिंह तथा जातुली के निवासी भागवत सिंह एवं शेर सिंह शामिल थे।


केदारेश्वर मैदान में जिला पंचायत अध्यक्षबसंती देव, कपकोट के विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक शेर सिंह गाड़िया, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा, एस ओ कपकोट मदन लाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।