वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए अरेस्ट, रेप केस में हुई गिरफ्तारी

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेप के मामले में…

n6583045901743409701270a205922ade55de5b802eea07d38b09fdb4a9b03abf31e11cc24e3cfa8ac75837

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेप के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है।

हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आरोप लगाया जा रहा है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाले एक लड़की के साथ रेप किया।


पीड़िता का कहना है कि साल 2020 में टिकटाॅक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को उसे फोन कर बताया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं।


जब पीड़िता ने सामाजिक दबाव के बारे में उनसे कहा और मिलने से मना किया तो आरोपी सनोज मिश्रा ने आत्महत्या की धमकी दी। इसके बाद डर से पीड़िता उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया और आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया।


आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने FIR में बताया कि आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो इन्हें सार्वजनिक कर देगा।

इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगह पर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके साथ ही फिल्म में काम दिलाने का लालच भी दिया।


बता दें कि इससे पहले खबर आ रही थी कि महाकुंभ में मनके बेचते हुए सोशल मीडिया की क्वीन बनी मोनालिसा को लेकर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी अगली फिल्म दि डायरी ऑफ 2025 में लेने का ऐलान किया था।

खबर ये भी थी कि सनोज मिश्रा मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं और कुछ जगहों पर मोनालिसा को साथ लेकर भी जा रहे हैं।


हाल ही के दिनों में मोनालिसा को सनोज मिश्रा के साथ प्लेन में देखा गया था। ऐसे में कई जगह पर यह आरोपी लग रहे हैं कि सनोज मिश्रा मोनालिसा का फायदा उठा रहे हैं। इन आरोपों के जवाब में सनोज मिश्रा ने बाकायदा जवाब भी दिया था।


उन्होंने कहा था कि जब उन्हें पता चला कि मोनालिसा नाम की लड़की कुंभ मेले में वायरल हुई है तो उन्होंने पहली बार उसे देखा उन्होंने कहा मोनालिसा के आसपास लोगों का जमघट लगा हुआ था और लोग उसकी रील बना रहे थे लेकिन किसी ने भी उस गरीब लड़की की मदद नहीं की।


सनोज ने कहा कि मोनालिसा का परिवार टेंट में रहता है और उनके पास घर तक नहीं है। ऐसे में लोग मदद करने की बजाय उसे तंग ज्यादा कर रहे थे।