Director of GB Pant Environment Institute met Rajya Sabha MP Baluni
गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो0 सुनील नौटियाल (pro. Sunil Noutiyal)ने संस्थान की सोसाइटी बैठक से पूर्व सोसाइटी के सदस्य सांसद अनिल बलूनी(Rajya Sabha MP Baluni) से नई दिल्ली में मुलाकात की।
अल्मोड़ा, 30 जुलाई 2022- गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा के निदेशक प्रो0 सुनील नौटियाल (pro. Sunil Noutiyal)ने संस्थान की सोसाइटी बैठक से पूर्व सोसाइटी के सदस्य सांसद अनिल बलूनी(Rajya Sabha MP Baluni) से नई दिल्ली में मुलाकात की।
इस बैठक में संस्थान के निदेशक प्रो.नौटियाल(pro. Sunil Noutiyal) ने सांसद अनिल बलूनी को सोसाइटी बैठक की कार्य सूची एवं दस्तावेज दिये।
निदेशक ने उन्हें संस्थान द्वारा 1988 से आज तक किये गये कार्य एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।
सांसद द्वारा संस्थान को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक विकास से संबधित शोधकार्य हेतु अपने सुझाव दिये।
जिस पर निदेशक ने सुझावों को भविष्य में अपने संस्थान एवं शोधकार्य क्षेत्र में क्रियान्वित करने का विश्वास दिलाया।
निदेशक नौटियाल (pro. Sunil Noutiyal)ने बताया कि सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni)ने कहा कि जब भी संस्थान को उनके सुझाव आवश्यकता होगी वह हर समय तत्पर रहेगे। उन्होंने सोसायटी की बैठक में प्रतिभाग करने का भरोसा दिलाया।