रानीखेत, 5 नवंबर 2023- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय दत्त वैला राजकीय पीजी कालेज में नई छात्र संघ कार्यकारणी गठन हेतु चल रही चुनाव प्रक्रिया में रविवार को नाम वापसी उपरांत केवल संयुक्त सचिव पद के लिये सीधा मुकाबला होगा।वहीं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्षा, सचिव, कोषाध्यक्ष, विवि प्रतिनिधि व सांस्कृतिक सचिव पद में एक एक प्रत्याशी होने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय हैं जबकि कला वाणिज्य व विज्ञान संकाय पद में किसी ने भी नामांकन नही किया।
पीजी कालेज रानीखेत में नई छात्र संघ कार्यकारणी गठन के लिए चल रही प्रकिया में रविवार को नाम वापसी प्रकिया चली।छात्र संघ प्रभारी डा. बीबी भट्ट ने जानकारी देते बताया कि चुनाव प्रक्रिया में ग्यारह पदो में से केवल आठ पदों में ही ग्यारह प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया था। जिसमें अध्यक्ष पद में प्रभात रावत, छात्र उपाध्यक्ष में मनोज सिंह व करन नेगी, उपाध्यक्ष छात्रा में रितिका आर्य व कृतिका रावत, सचिव पद प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव पद में दीक्षा भट्ट व भास्कर मेहरा, कोषाध्यक्ष हेतु विकास कुमार, विवि प्रतिनिधि के लिए मनीष चंद्र जोशी व सांस्कृतिक सचिव पद में शैलजा मसीह ने नामांकन किया।
कला,विज्ञान व वाणिज्य संकाय पद में किसी ने नही किया नामांकन
डा. बीबी भट्ट ने जानकारी देते बताया कि कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय पद में किसी प्रत्याशी ने नामांकन नही किया। रविवार को नाम वापसी प्रकिया में उपाध्यक्ष पद में करन नेगी तथा छात्रा उपाध्यक्ष पद में कृतिका रावत द्वारा अपना नाम वापस लिया गया। जिसके बाद अब केवल संयुक्त सचिव पद में दीक्षा भट्ट व भास्कर मेहरा चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को चुनावी जनसभा होगी तथा मंगलवार को मतदान प्रक्रिया चलेगी। प्राचार्य डा.पुष्पेश पांडे ने बताया कि करीब तेईस सौ मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।