कांटे के मुकाबले में जीते दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसौदिया

कांटे के मुकाबले में जीते दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसौदिया

उत्तरा डेस्क: दिल्ली विधानसभा की सत्तर विधानसभा सीटों के नतीजे आप पार्टी के लिए उत्साहजनक रहे हैं. यहां बड़े दिग्गजों पर सभी की नजर रही वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया कांटे के मुकाबले के बाद जीत गए हैं.

पटपड़गंज सीट से मनीष सिसोदिया को आम आदमी पार्टी का सबसे मजबूत प्रत्याशी माने जा रहे थे. उन्हें भाजपा के रविंद्र नेगी की ओर से कड़ी टक्कर मिली.

आयोग के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को कुल 59589 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी को 57516 वोट मिले. 2332 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण रावत तीसरे नंबर पर रहे.

लेकिन पहले गिनती शुरू होते ही सिसोदिया 78 वोटों से पिछड़ गए थे,और कुछ देर तक पिछड़ने के बाद इस सीट पर सभी नजरें लग गई. बाद में दोबारा बढ़त बन गई थी.

यहां यह भी बताना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज विधानसभा से मनीष सिसोदिया ने करीब 28000 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.


इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत सभी मंत्री जीत की ओर बढ़ रहे हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान में आम आदमी पार्टी 60 सीटों पर आगे चल रही है जबकि पटपड़गंज सीट पर मनीष सिसोदिया जीत चुके हैं। बाकि 9 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है.

नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं।

उत्तरा न्यूज चुनाव परिणाम की जानकारी व अपडेट समय समय पर देता रहेगा.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1