डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में छाया रहा पुरानी पेंशन योजना एवं कोविड काल की प्रोत्साहन राशि का मुद्दा

अल्मोड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखण्ड जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक बैठक संघ भवन में जिलाध्यक्ष डी0के0 जोशी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री रजनीश जोशी के…

IMG 20230109 WA0011

अल्मोड़ा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, उत्तराखण्ड जनपद शाखा अल्मोड़ा की एक बैठक संघ भवन में जिलाध्यक्ष डी0के0 जोशी की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री रजनीश जोशी के संचालन में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में जनपद भर से आये सदस्यों ने जनपदीय समस्याओं के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना एवं कोविड काल की प्रोत्साहन राशि के मुद्दे को सामने रखा।

बैठक को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष डी० के० जोशी ने कहा कि जनपदीय समस्याओं के लिए शीघ्र ही एक शिष्टमण्डल मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलेगा। कहा कि विभिन्न शासनादेशों का लाभ संवर्ग के साथियों को नहीं मिल पा रहा है इस हेतु भी शीघ्र मुख्य कोषाधिकारी से मुलाकात की जायेगी। कहा कि सभी साथियों को पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकजुट होने एवं पुरानी पैराम बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) के सभी कार्यक्रमों में तन-मन-धन से प्रतिभाग करें।

बैठक को संबोधित करते हुए रजनीश जोशी ने कहा कि शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी को मुलाकात की जायेगी। बैठक को जी०एस० कोरंगा, के० सी० थापा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष जे० पी० एस० मनराल, संगठन मंत्री प्रदीप पाण्डे, कोषाध्यक्ष कैलाश के साथ, साथ एम. सी अधिकारी प्रभारी अधिकारी फार्मेसी कैलाश जोशी आनंद पाटनी, डी. पी. जोशी, प्रेम चंद्र, महेश पुजारी, जी०डी०जोशी ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रेमचंद्र को सेवानिवृत होने पर उपस्थित सभी साथियों ने बधाई प्रेषित की गई।