खुशखबरी, डीआरडीओ ने बनाई कोरोना परीक्षण किट- डिपकोवैन (Dipcovan)

कोरोना से निपटने के लिए भारत के वैज्ञानिकों ने एक और कदम बढ़ा दिया है। भारत सरकार के रक्षा, अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के…

Dipcovan

कोरोना से निपटने के लिए भारत के वैज्ञानिकों ने एक और कदम बढ़ा दिया है। भारत सरकार के रक्षा, अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिकों ने वंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली के साथ मिलकर डिपकोवैन (Dipcovan) एंटीबॉडी डिटेक्शन किट का निर्माण किया है। इस किट के जरिए कोरोना संक्रमण का परीक्षण किया जा सकेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए यह सर्विस रहेगी 23 मई तक बंद

डीआरडीओ के अनुसार यह किट 97 % की उच्च संवेदनशीलता और 99 % की विशिष्टता के साथ सार्स कोव-2 (SARS-CoV-2) वायरस के स्पाइक के साथ न्यूक्लियोकैप्सिड प्रोटीन का पता लगा सकती है।

अजब-गजब: कोरोना रोकथाम के लिए यहां बनाया गया (Corona devi)’कोरोना देवी’ का मंदिर

इस स्वदेशी कोरोना परीक्षण किट के बाजार में आने से कोरोना के एंटीबॉडी टैस्ट में काफी मदद मिलेगी और टैस्ट की गति बढ़ने की भी उम्मीद है।

‘ताउते’ ​के बाद चक्रवात (Cyclone) ‘यस’ मचा सकता है तबाही, मौसम विभाग ने इन राज्यों को जारी किया अलर्ट