Bageshwar- जिला चिकित्सालय में डाइलिसिस यूनिट का हुआ शुभारंभ

बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में हंस फाउण्डेशन के मदद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत डाइलिसिस यूनिट स्थापित हुई जिसका रविवार को सूबे के समाज कल्याण…

IMG 20220410 132415

बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में हंस फाउण्डेशन के मदद से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत डाइलिसिस यूनिट स्थापित हुई जिसका रविवार को सूबे के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चन्दन राम दास, विधायक सुरेश गढिया, जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर काबिना मंत्री ने कहा कि बागेश्वर में डाइलिसिस यूनिट प्रारम्भ होने से मरीजों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अब डाइलिसिस कराने हेतु मरीजों को हल्द्वानी व बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में शीघ्र ही सीटी स्कैन मशीन लगायी जायेगी साथ ही टेक्नीशियन भी तैनात किया जायेगा। डाइलिसिस यूनिट लगाने हेतु उन्होंने हंस फाउण्डेषन का आभार व्यक्त किया व स्वास्थ्य विभाग को बधाईयॉ दी। डाइलिसिस यूनिट में अब तक 54 मरीजों का डाइलिसिस किया गया है। डाइलिसिस यूनिट में 03 मषीने, 03 बैड के साथ ही चिकित्सक, तकनीषियन, नर्स, वार्डबॉय 04 स्टाफ तैनात है।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द दानू, पूर्व कबीना मंत्री बलवन्त सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, गोविन्द टंगडिया, गिरीश परिहार, सुबोध साह, संजय साह जगाती सहित पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा, अपर मुख्य चिकित्साधीक्षक विनोद कुमार टम्टा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 हरीश पोखरिया, उप जिलाधिकारी हरगिरी सहित चिकित्सा स्टाफ मौजूद थे।