How will Digital India be made like this? Bank ATM in Dholchina has been damaged for four years
अल्मोड़ा,28 जून 2020-डिजिटल (Digital)इंडिया के दावों के बीच अनदेखी की बड़ी तस्वीर सामने आई है.
विकासखंड भैंसियाछाना के धौलछीना कस्बे में एसबीआई का एटीएम पिछले चार साल से खराब पड़ा है.
कई बार अनुरोध करने के साथ ही लंबा इंतजार कर चुके स्थानीय व्यापारियों व व्यापारमंडल पदाधिकारियों ने सोमवार यानि 29 जून को बैंक शाखा में तालाबंदी का ऐलान किया है.
इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि व आम जनता प्रतिभाग करेगी.
2016 में कुछ अराजक तत्वों ने इस एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था जिससे क्षतिग्रस्त होकर एटीएम खराब हो गया तब से इसे सही नहीं किया गया है.
लोगों का कहना है कि एटीएम सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को घंटों बैंक शाखा में लाइन लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन व भारतीय स्टेट बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा एटीएम सही कराने को लेकर 4 साल से गुमराह किया जा रहा है. और अगस्त 2016 (4 साल) से एटीएम खराब पड़ा है .लोगो का कहना है कि ऐसे में डिजिटल (Digital)लेन देन को कैसे प्रोत्साहन मिल पाएगा.
कहा कि खराब पड़े atm को ठीक नहीं कराए जाने के विरोध में व्यापार मंडल व क्षेत्र के लोग 29 जून सोमवार 9:00 बजे भारती़य स्टेट बैंक धौलछीना में ताला बंदी व धरना प्रदर्शन करेंगे.
ताजा अपडेट.के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
इसे भी देखें