दिक्कत: अल्मोड़ा माल रोड में देर शाम लगा जाम, लोगो को करना पड़ा भारी दिक्कतों का सामना, अव्यवस्था को लेकर लोगो ने जताई नाराजगी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा माल रोड में देर शाम लगे जाम में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिखर तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा माल रोड में देर शाम लगे जाम में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शिखर तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों के कारण रोडवेज़ बस पास नही हो सकी। जिस कारण कुछ देर तक टेक्सी स्टैंड तिराहे तक भारी जाम लगा रहा। जाम में कई दोपहिया व् चौपहिया वाहन फंसे रहे। कुछ ही देर में दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारे लग पड़ी। जाम में फंसे वाहन चालको के अलावा पैदल राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिसकर्मियो की कड़ी मशक्कत के बाद ही जाम खुल सका।

शिखर तिराहे से टैक्सी स्टैंड तिराहे के बीच लगे जाम से लोग जैसे तैसे बाहर निकले ही थे​ कि की शाम के साढ़े पांच बजे के आसपास एलआरसाह रोड में एनटीडी की तरफ से आ रही एक कार से मिलन चौक के पास दोबारा जाम की स्थिति बन पड़ी। क्षेत्र भ्रमण में निकले कोतवाल अरुण कुमार वर्मा भी जाम खुलवाने में जुटे रहे। कुछ देर तक मिलन चौक के पास भी जाम की समस्या बनी रही।

शाम को बाजार में सबसे अधिक भीड़ रहती है। लोग जरुरी सामान की खरीदारी की लिए शाम को बाजार का रुख करते है। लोगो का कहना है की यातायात की व्यवस्था सही नही होने से आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। एलआरसाह रोड व् माल रोड में नो पार्किंग व् सड़क के दोनों ओर लंबी कतारो में वाहन खड़े रहते है। इन पर कोई कार्रवाई नही होने व् पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली के चलते लोगो को आये रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।