ऐलान :: घोषणा के 10 साल बाद भी नहीं बना डीडीहाट जिला, 1अक्टूबर से होगा आमरण अनशन

Didihat zila

Screenshot 2021 0920 183631

अल्मोड़ा, 20 सितंबर 2021- घोषणा के 10 साल के इंतजार के बाद भी डीडीहाट जिले के अस्तित्व में नहीं आने से लोगों में भारी नाराजगी है।


पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट 15 अगस्त 2011 में घोषणा होने के बाद भी डीडीहाट जिले के अस्तित्व मैं नहीं आने से लोगों में नाराजगी है।

जिला बनाओ संघर्ष समिति ने बैठक कर निर्णय लिया कि 1 अक्टूबर से जिले को अस्तित्व में लाने के लिए अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा।


सोमवार यानी 20 सितंबर को डीडीहाट रामलीला मैदान में जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में व्यापार संघ ,टैक्सी यूनियन जनप्रतिनिधियों ने जिले के गठन को लेकर अंतिम लड़ाई लड़ने में पूरा समर्थन करने की बात कही है।

जिला बनाओ संघर्ष समिति के सचिव राजेंद्र बोरा ने कहा कि अब सरकार के साथ आजा पार की लड़ाई लड़ी जाएगी इसके लिए 100 लोगों की सूची तैयार कर ली गई है जो बारी-बारी से आमरण अनशन में बैठेंगे।