अल्मोड़ा::अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस की सुविधा बढ़ाने को लेकर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने देहरादून में स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार से मुलाकात की। विधायक ने मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट की अल्प संख्या और मरीजों की बढ़ती परेशानियों को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उनकी इस पहल पर स्वास्थ्य सचिव ने तत्काल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा से दूरभाष पर वार्ता कर डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
मरीजों को हो रही भारी परेशानी, बढ़ानी होगी सुविधा
विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित डायलिसिस सेंटर में केवल 6 यूनिट उपलब्ध हैं, जो क्षेत्र के 50 से अधिक किडनी रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपर्याप्त हैं। इस कारण कई मरीजों को मजबूरी में हल्द्वानी या अन्य मैदानी क्षेत्रों में जाकर डायलिसिस करानी पड़ रही है, जिससे उन्हें शारीरिक और आर्थिक दोनों तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से डायलिसिस सुविधा बढ़ाने को लेकर वार्ता की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी कारण उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से मिलकर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, जिस पर तात्कालिक रूप से समाधान के निर्देश जारी किए गए।
डायलिसिस यूनिट बढ़ने से पूरे पर्वतीय क्षेत्र को मिलेगा लाभ
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस सुविधा बढ़ने से न केवल अल्मोड़ा बल्कि बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, चौखुटिया और द्वाराहाट जैसे आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को भी राहत मिलेगी। इससे मरीजों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी और उन्हें बार-बार दूर-दराज के अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पूर्ण चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके प्रयासों से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई थी, ताकि पहाड़ी इलाकों के लोगों को संपूर्ण चिकित्सा सुविधा उनके ही क्षेत्र में मिल सके। उन्होंने कहा कि वह लगातार प्रयासरत हैं कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में हर प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि मरीजों को मैदानों की ओर न भागना पड़े।
उन्होंने कहा, ” अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की इस पहल से हजारों मरीजों को राहत मिलेगी। मैं लगातार इस कार्य की प्रगति पर नजर रखूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मेडिकल कॉलेज में जल्द से जल्द डायलिसिस यूनिट की संख्या बढ़ाई जाए।”
स्वास्थ्य सचिव ने दिए तत्काल निर्देश
स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार ने विधायक मनोज तिवारी की मांग को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दूरभाष पर निर्देश दिया कि डायलिसिस यूनिट बढ़ाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इस निर्णय से क्षेत्र के मरीजों और उनके परिजनों में राहत और संतोष का माहौल बना हुआ है।
अल्मोड़ा विधायक ने इस सकारात्मक पहल के लिए स्वास्थ्य सचिव का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह आगे भी अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेंगे।