डेस्क :- 8 से 13 जनवरी तक पुणे में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम के तहत बैडमिंटन एकल में कांस्य पदक प्राप्त किया| अंडर 21 के पुरुषो के एकल वर्ग में ध्रुव रावत ने कांस्य पदक के लिए प्रतियोगिता के नंबर एक सीड प्रियांशु राणावत को 21-17,14-21 व 21-12 से हराया| क्वार्टर फाइनल में में ध्रुव ने मध्य प्रदेश के अमित राठोर को 21-17,15-21 व 21-16 से हराया था|
सेमी फाइनल में ध्रुव रावत को राहुल भरद्वाज ने 9-21 व 10-21 से हरा दिया था| उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक व सचिव पुष्कर जैन,उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार तथा जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी समेत समस्त अल्मोड़ा बैडमिंटन परिवार ने ध्रुव रावत के शानदार प्रदर्शन पर उनको तथा कोच डी के सेन तथा ध्रुव के माता पिता को बधाई प्रेषित की है|