अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीते गोल्ड और रजत पदक

Dhruv Rawat of Almora won gold and silver medals in All India Senior Ranking Badminton Tournament अल्मोड़ा,14 जुलाई 2024- पांडेखोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव…

Screenshot 2024 0714 214934



Dhruv Rawat of Almora won gold and silver medals in All India Senior Ranking Badminton Tournament


अल्मोड़ा,14 जुलाई 2024- पांडेखोला निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, ध्रुव रावत ने दिनांक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक पुणे महाराष्ट्र में अयोजित योनेक्स आल इंडिया वी वी नाटु सीनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में एक स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।


उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव रावत ने असम के अपने जोड़ीदार सूरज गोला के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में सिद्धार्थ इलांगो (तमिलनाडु) और विष्णु श्री कुमार (केरला) की जोड़ी को 23-21,21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने वैभव और आशीथ सूर्या) कर्नाटक)की जोड़ी को 21-16,21-14 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया और फाइनल में उन्होंने रविकिशन पी एस (केरल) और आक्शन शेट्टी (महाराष्ट्र) की जोड़ी को 21-15,22-20 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता।


वहीं उन्होंने मिक्स डबल्स में पंजाब की राधिका शर्मा के साथ खेलते हुए क्वाटर फाइनल में समरवीर (चंडीगढ़)और नवेधा मंगलम (दिल्ली) की जोड़ी को 24-22,21-14 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और सेमीफाइनल में उन्होंने रोहित आर जय कुमार (केरल)और धानया एन (तमिलनाडु)की जोड़ी को 21-23,22-20,21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में उन्हें एक कड़े मुकाबले में नितिन कुमार (दिल्ली) और शिखा गौतम (कर्नाटक)की जोड़ी से 15-21,21-14,21-17 से पराजित होना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।


उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक, अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार,डी के सेन, विधायक मनोज तिवारी पूर्व विधायक कैलाश शर्मा रघुनाथ सिंह चौहान निर्वतमान पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगयाल डॉ. संतोष बिष्ट राकेश जायसवाल गोकुल सिंह मेहता, नंदन रावत अमरनाथ सिंह सुरेश कर्नाटक जगमोहन फर्त्याल संजय नजजौन विजय प्रताप सिंह डी के जोशी डाक्टर नंदन बिष्ट कमल गुप्ता संजीव कुमार अग्रवाल शेखर लखचौरा हेम तिवारी सहित अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त की है।