Yonex-Sunrise All India Junior Ranking: Dhruv, Mansa and Gayatri won gold
स्पोर्टस डेस्क, 28 नवंबर 2023- उदयपुर में 21 से 27 नवंबर तक खेली गई योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में
ध्रुव नेगी, मनसा रावत और गायत्री रावत ने ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते।
उत्तराखण्ड के ध्रुव नेगी ने बालक एकल वर्ग के फाइनल में कर्नाटक के तुषार सुवीर को 21-10 और 21-15 से हराकर बालक एकल अंडर19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बी एस मनकोटी सेमीफाइनल में ध्रुव नेगी ने तेलंगाना के रुशेंद्र तिरुपति को 21-19 और 21-13 से हराया।
बालिका युग़ल वर्ग के फाइनल में उत्तराखण्ड की मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने उड़ीसा की प्रगति परीदा और विशाखा टोप्पो को 21-13 और 21-14 से हराया।
सेमीफाइनल में मनसा रावत और गायत्री रावत ने तमिलनाडु की प्रवंधिका आर और रेशिका यू को 21-14, 19-21 और 21-16 से हराया
ध्रुव, मनसा और गायत्री के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों और उनके कोच डीके सेन, लोकेश नेगी को बधाई देते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।