अल्मोड़ा:- ग्राम पंचायत सत्यों में आयोजित स्व. पप्पू कार्की स्मृति किक्रेट प्रतियोगिता मे ढौरा की टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में सिरसोड़ा की टीम को 20 रनों से हराकर चैम्पियन का खिताब जीता। फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी मौजूद रहे। संचालन दीवान सतवाल ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा कांग्रेस द्वारा किया गया । इस अवसर पर राजेश अधिकारी, चन्द्र प्रकाश जोशी, धीरेंद्र सिंह बोरा, देवेन्द्र बिष्ट, दीपक फतर्याल, पान सिंह सतवाल, मनोज पंवार, पूरन पाण्डे , मनोज रावत ,रमेश बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।
स्व. पप्पू कार्की स्मृति किक्रेट प्रतियोगिता मे ढौरा की टीम विजेता
अल्मोड़ा:- ग्राम पंचायत सत्यों में आयोजित स्व. पप्पू कार्की स्मृति किक्रेट प्रतियोगिता मे ढौरा की टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में सिरसोड़ा की टीम को…