ढौरा में शुरू हुआ रामलीला मंचन, कड़ाके की ठंड के बावजूद जुट रहे हैं लोग

अल्मोड़ा:- लमगड़ा क्षेत्र के ढौरा में भी रामलीला मंचन शुरू हो गया है कड़ाके की ठंड के वावजूद लोग भारी संख्या में रामलीला देखने पहुंच…

IMG 20181111 WA0053

अल्मोड़ा:- लमगड़ा क्षेत्र के ढौरा में भी रामलीला मंचन शुरू हो गया है कड़ाके की ठंड के वावजूद लोग भारी संख्या में रामलीला देखने पहुंच रहे हैं| रविवार को धनुष यज्ञ के सभी प्रसंगों के सजीव मंचन ने लोगों का मन मोह लिया| स्वयंवर में आने वाले देश विदेश के राजाओं ने जहां दर्शकों को खूब गुदगुदाया वहीं लक्षमण रावण संवाद ने खूब वाहवाही बटोरी| रामलीला कमेटी ढौरा के पदाधिकारियों ने लोगों से इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की है|

IMG 20181111 WA0052