ब्रेकिंग- अल्मोड़ा के धौलादेवी में भारी बारिश से बरपा कहर, एक मकान जमीदोंज,एक बालिका व कई मवेशी दबे

IMG 20190903 WA0003
IMG 20190903 WA0007

अल्मोड़ा:- धौलादेवी ब्लाक के जाजर में भारी बारिश के चलते एक मकान के टूटने की सूचना है इस दर्दनाक घटना में कमला देवी पत्नी देवी दत्त का मकान मलवे से दब गया जिसमें दबकर उनकी 20 वर्षीय पुत्री भावना जोशी की मौत हो गई| हालांकि परिवार के सदस्य हेमादेवी, पत्नी मनोज जोशी,ऩिर्मल पुत्र मनोज जोशी,चन्द्रशेशर पुत्र मनोज जोशी,पंकज पुत्र देवी दत्त जोशी की जिंदगियां बच गई, आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में एक गाय व एक बकरी भी दब कर मर चुकी हैं|स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया है| बीती रात तेज बारिश से यह घटना हुई है|
IMG 20190903 WA0003