आरतोला ने जीता फाइनल मैच,धौलछीना की टीम को 41 रन से हराया

पनुवानौला सहयोगी:शौकियाथल में स्वर्गीय रामचंद्र भट्ट मेमोरियल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच आरतोला व् धौलछीना के बीच खेला गया। आरतोला की टीम ने धौलछीना को 41…

cri

पनुवानौला सहयोगी:शौकियाथल में स्वर्गीय रामचंद्र भट्ट मेमोरियल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच आरतोला व् धौलछीना के बीच खेला गया। आरतोला की टीम ने धौलछीना को 41 रन से पराजित किया। आरतोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 204 रन बनाये,जवाब में धौलछीना की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 163 रन ही बना पायी।मेन आफ दी मैच का पुरस्कार आरतोला के दीपक नाथ को दिया गया। विजेता टीम को 21 हजार नकद व् 1 टॉफी व् उपविजेता को 11 हजार नकद व ट्राफी दी गई।टूर्नामेंट का समापन जागेस्वर के विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल द्वारा किया गया।इस अवसर पर धौलादेवी के ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पांडे,दीवान सतवाल,आयोजक मंडल के संजय नेगी,सुन्दर बिष्ट,महेंद्र सिंह,नंदन नेगी,केशर सिंह आदि मौजूद थे।