जश्ने आजादी में डूबा रहा धौलछीना, स्कूलों में हुए रंगारंग कार्यक्रम

धौलछीना। धौलछीना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया| प्रातः काल क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद अपने-अपने…

IMG 20190815 WA0044

धौलछीना। धौलछीना में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया| प्रातः काल क्षेत्र के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद अपने-अपने स्कूलों झंडारोहण के उपरांत भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धौलछीना में पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल, आनंदमई मोंटेसरी स्कूल, राईका धौलछीना, प्राइमरी पाठशाला धौलछीना के बच्चों ने धौलछीना बाजार में शानदार प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान बच्चे देशभक्ति के नारे लगाते चल रहे थे। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज नौगांव तथा सरस्वती सर्व शिक्षा मिशन जमराड़ी में भी आजादी का जश्न जोर शोर से मनाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य दयाराम, अशोक बनकोटी, जितेंद्र मेहरा, पवन मेहरा, शांति टम्टा, विनोद मेहरा, मनोज आर्या, शिवराज बोरा, उमेश मनराल, संगीता मेहरा, ललित मोहन भट्ट आदि लोग मौजूद थे|

IMG 20190815 WA0040