धौलछीना सहयोगी। विकासखंड भैंसियाछाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना की छात्रा रजनी नेगी का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में चयन हुआ है।
छात्रा के चयन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उर्मिला ह्यांकी, सहायक अध्यापक उमेश मनराल ने खुशी जताई तथा उप खंड शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला ने शिक्षकों तथा छात्रा को बधाई दी है । इधर क्षेत्र के व्यापारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहायक अध्यापक उमेद सिंह मनराल को स्कूल अनुशासन व उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए बधाई देते हुए चयनित छात्रा को शुभकामनाएं दी हैं|
धौलछीना की रजनी का चयन नवोदय में क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
धौलछीना सहयोगी। विकासखंड भैंसियाछाना के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धौलछीना की छात्रा रजनी नेगी का जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में चयन हुआ है। छात्रा के चयन…