ढोकाने वाटर फाँल में नहाने गया अल्मोड़ा का किशोर डूबा,मौत

अल्मोड़ा:- गर्मियों में ठंडक पाने के लिए नदियों व झरनों में मस्ती करने का शगल युवाओं की मौत का कारण बन रहा है, तैरना नहीं…

IMG 20190609 182459
IMG 20190609 182459

अल्मोड़ा:- गर्मियों में ठंडक पाने के लिए नदियों व झरनों में मस्ती करने का शगल युवाओं की मौत का कारण बन रहा है, तैरना नहीं जानने वाले युवा आए दिन नदियों में डूब कर मौत के आगोश में समा रहे है, रामगंगा, सोमेश्वर, चौखुटिया सहित विभिन्न स्थानों पर पिछले दो माह में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, रविवार को एक बार फिर सीमावर्ती क्षेत्र नैनीताल के ढोकाने में एक किशोर वाटर फाँल में अपने दोस्तों व पारिवारिक जनों के साथ नहाने गया था लेकिन अचानक गहरे पानी में डूब गया, काफी देर बार जब ढूंढ खोज की गई तो गहरे पानी से उसका शव बरामद हुआ, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मृतक का नाम शाहिल बताया जा रहा है जो नियाजगंज का रहने वाला है| फिलहाल पुलिस परिजनों का इंतजार कर रही है| चौकी इंचार्ज क्वारब आनंद राणा ने बताया की परिजनों के आ जाने के बाद ही नाम पता चल पाएगा| इधर स्थानीय लोगों का का कहना है कि वहां व्यवस्था के नाम पर आने वाले पर्यटकों से धनराशि तो वसूली जाती है पर जरूरी व्यवस्थांए नहीं की गई है, झरने में रस्से या जंजीर तक की व्यवस्था नहीं है| फिलहाल शव बरामद कर लिया गया है इधर लोगों का कहना है कि झरने को केवल कमाई का जरिया बनाया गया है, पानी की गहराई की मार्किंग नहीं की गई। साथ ही पानी को रोककर उसकी गहराई को बढ़ा दिया गया है। यही नहीं विशेषज्ञ तैराक भी वहां पर तैनात नहीं है साथ ही जंजीर आदि की व्यवस्था भी नहीं है। सुविधाएं कुछ भी नहीं है। साथ ही जो बच्चे आदि वहां पर नहा रहे हैं उनको देखने वाला भी कोई नहीं है तथा फीस के नाम पर 100 रुपया प्रति व्यक्ति वसूला जा रहा है जो कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है।