धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तराखंड सरकार के फैसलों की खूब की तारीफ, सीएम धामी को बताया लाडला

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तराखंड में एक विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन केंद्र खोलने और चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के नाम से…

Dhirendra Shastri praised the decisions of the Uttarakhand government, called CM Dhami his darling

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उत्तराखंड में एक विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन केंद्र खोलने और चारधाम सहित अन्य प्रमुख मंदिरों के नाम से अन्यत्र ट्रस्ट, संस्था अथवा समिति गठित न होने देने की धामी सरकार के निर्णयों की तारीफ कर रहें हैं।

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वर्तमान में पूरे देश में सनातन धर्म की लहर और जागृति अद्भुत रूप से व्याप्त हो रही है। जनमानस के कण-कण में तो राम हैं ही, यहां पल-पल, क्षण-क्षण में भी राम हैं। वर्तमान समय में सनातन के हित में सरकारों द्वारा जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वह अद्भुत हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लाडला बताया । उन्होंने कहा कि धामी ने बहुत ही सुंदर निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय में हिंदू अध्ययन केंद्र खोलने का निर्णय बहुत अच्छा है। इससे भारत की प्राचीन संस्कृति बच्चों के दिल-दिमाग में बैठेगी। जब वे बड़े होंगे तो भारत की सनातनी संस्कृति को कोई मिटा नहीं सकेगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारों धामों व प्रमुख मंदिरों के नाम से अन्यत्र कोई ट्रस्ट, संस्था या समिति नहीं खोली जाएगी, मुख्यमंत्री धामी का यह निर्णय भी अच्छा है। इससे लोग भ्रमित नहीं होंगे, मनमुखी नहीं होंगे। चार धामों की परंपरा और महिमा ठीक ऐसे ही व्याप्त रहेगी।