ग्राम पंचायत ढौरा मे क्रिकेट प्रतियोगिता जारी

ग्राम पंचायत ढौरा मे क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। निर्मल बाल विकास विद्यालय एवं जन चेतना समिति ढौरा के सौजन्य से आयोजित हो रही किक्रेट प्रतियोगिता…

dhaura me cricket pratiyogita 1

ग्राम पंचायत ढौरा मे क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। निर्मल बाल विकास विद्यालय एवं जन चेतना समिति ढौरा के सौजन्य से आयोजित हो रही किक्रेट प्रतियोगिता के ​रविवार के मुकाबलों में विक्की कास्को ने जय सम्भू बजवाड़ को 4 विकेट से हराया।

dhaura me cricket pratiyogita

दूसरे मुकाबले में जय माँ विन्ध्यवासनी गूना को कुन्युङा ने 5 विकेट से हराया। तीसरे मुकाबले में माल गाँव और पोखरी के बीच मुकाबले मे माल गांव ने 7 रन के अंतर से मैच जीता। चौथे मुकाबले में फ्रैंड्स क्लब अल्मोड़ा और छाना बॉयज के बीच खेले मुकाबले में छाना बॉयज की टीम 28 रन से जीती। हेम कुमार आर्या कमेंटेटर की भूमिका में रहे।