धौलादेवी (dhauladevi) की इन ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधान की सीट अभी तक रिक्त, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ

dhauladevi ki teen gram sabha ma abhi tak gram pradhan nahe अल्मोड़ा,12 सितंबर 2020- अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी (dhauladevi) ब्लॉक के तीन ग्राम सभाओं में…

dhauladevi ki teen gram sabha ma abhi tak gram pradhan nahe

अल्मोड़ा,12 सितंबर 2020- अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी (dhauladevi) ब्लॉक के तीन ग्राम सभाओं में पंचायत चुनाव ना हो पाने के कारण ग्राम प्रधान की सीट अभी तक रिक्त है। ग्राम रोल, ग्राम मलाण और ग्राम आरासलपढ़ में आज तक चुनाव नहीं हो पाया है जिस कारण इन गांवों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है‌ और यहां के निवासियों को काफी परेशानियों का सामना कर पढ़ रहा है।

बीडीओ धौलादेवी के अनुसार 2019 में हुए पंचायत चुनाव में राज्य सरकार द्वारा जो नई नियमावली जारी की गई थी के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना और सामान्य जाति के लिए हाई स्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
इन ग्राम सभाओं में अनुसूचित जाति महिला सीट आई थी जिस हेतु योग्य उम्मीदवार ना मिल पाने के कारण ग्राम प्रधान का चुनाव अभी तक नहीं हो पाया है।