गुरुडा़बांज में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम सम्पन्न

काफलीखान (अल्मोड़ा) । नेहरु युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा धौलादेवी विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज गुरुडा़बांज में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम…

काफलीखान (अल्मोड़ा) । नेहरु युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा धौलादेवी विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज गुरुडा़बांज में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियो ने सामाजिक विषयो पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के 80 बच्चो ने चर्चा में प्रतिभाग किया । इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा, नेहरु युवा केन्द्र के जिला कार्यक्रम संमन्यवक एस. पी. सिंह ,राजकीय महाविद्यालय गुरुडा़बांज डा. दीपाली कन्याल ,स्वयं सेवक विजय कुमार टम्टा मौजूद थे ।